औरंगाबाद: ( बिहार ) – रफीगंज प्रखंड अंतर्गत कडसारा गांव में महादलित परिवार के तीन घर जलकर राख होने की सूचना प्राप्त हुई है ! रफीगंज संवाददाता अनिल कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह महादलित परिवार के घर में खाना बन रहा था! इसी दरमियान अचानक अगलगी की घटना हो गई! तीनों घर में हुई अगलगी पर ग्रामीणों ने ही काबू पाया! इस अगलगी में महादलित परिवार के सुमित्रा कुंवर, विशुन राम एवं मनोज कुमार के घर में आग लगने से सारा सामान जल कर राख हो गया
अजय कुमार पांडेय