You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Passengers' problems increased due to rain, more than 77 trains canceled; 20 stopped on the way, see list

बारिश से बढ़ी मुसाफिरों की परेशानी, 77 से अधिक ट्रेनें निरस्त; 20 रास्ते में रुकी, देखें सूची

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : मूसलाधार बारिश ने ट्रेनों की संचालन व्यवस्था को बाधित कर दिया है। उत्तर रेलवे के अंबाला रेल मंडल से संचालित होने वाली ट्रेनों का बुरा हाल कर दिया है। सरहिंद-नंगल डैम, चंडीगढ़-साहनेवाल और सहारनपुर-अंबाला कैंट खंड पर भारी बारिश और जलजमाव की वजह से 77 से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही करीब 20 ट्रेनें अपने गंतव्य के पहले ही टर्मिनेट हो रही है। आठ ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलाई जा रही हैं। इस वजह से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है।

बारिश ने ट्रेनों को भी बेपटरी कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली लोकल ट्रेन तो निरस्त है ही साथ ही अब अंबाला रेल मंडल की तरफ आवाजाही करने वाली अधिकतर ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। वाया दिल्ली चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू कश्मीर, कालका समेत कई ट्रेन निरस्त कर दी गई।


दिल्ली से संचालित होने वाली मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 14521 दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14681 नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी, ऊंचाहार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14331/12012 दिल्ली-कालका-दिल्ली, ट्रेन संख्या 12011 नई दिल्ली-कालका, ट्रेन संख्या 12005 नई दिल्ली-कालका, ट्रेन संख्या 12006 कालका-नई दिल्ली, ट्रेन संख्या 12312 कालका-हावड़ा, नई दिल्ली-अंब अंदौरा-नई दिल्ली, ट्रेन संख्या 12984 चंडीगढ़-अलीगढ़, ट्रेन संख्या 14011 दिल्ली-होशियारपुर, ट्रेन संख्या 14012 होशियारपुर-दिल्ली, 
 
ट्रेन संख्या 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी, ट्रेन संख्या 22461 नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी, ट्रेन संख्या 12045 नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी, ट्रेन संख्या 14033 दिल्ली-कटरा, ट्रेन संख्या 12425 जम्मू तवी राजधानी, ट्रेन संख्या 12445 नई दिल्ली-कटरा, ट्रेन संख्या 12413 नई दिल्ली-जम्मू तवी पूजा स्पेशल, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उधमपुर, 14553 दिल्ली-दौलतपुर चौक ट्रेन निरस्त रही। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। शिमला और जम्मू कश्मीर से वापसी दिशा में आने वाले यात्रियों की भी परेशानी इससे बढ़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *