Horoscope Today 15 September 2019 : Daily Horoscope, – Aaj Ka Rashifal, National Thoughts
ASTROLOGY TODAY 15 SEPTEMBER, 2019 IN HINDI
NATIONAL THOUGHTS
विक्रम संवत 2076 , शक संवत 1941, ” प्रमाथी ” नाम सम्वत्सर , शरद ऋतु , रवि दक्षिणायन ,उत्तरगोले ।
- मास – अश्विन पक्ष
- कृष्ण तिथि – प्रतिपदा दिन
- रविवार नक्षत्र — उत्तरा भाद्रपद योग
- गंड करण – कौलव
- आज के व्रत , पर्वोत्सव :– पितृ पक्षारम्भ , प्रतिपदा श्राद्ध ,
- 15 सितंबर 2019 को सूर्योदय और सूर्यास्त के समय ।
- सूर्योदय – 06:10:00
- सूर्यास्त – 18:23:00
अभिजीत मुहूर्त
-मध्यम मान में 11:36 से 12:24 के मध्य अभिजीत मुहूर्त वर्तमान रहता है । जिसमें सभी प्रकार के दोषों के निवारण की क्षमता मानी जाती है । किसी भी मुहूर्त विशेष में लग्न की शुद्धता परिलक्षित न होती हो तो अभिजीत मुहूर्त में शुभ कार्य सम्पादित किये जा सकते हैं ।
आज का राहुकाल :– दोपहर 16:30 से 18:00 तक
नोट :– इस वर्ष मिथुन में राहु और धनु राशि में केतु अपनी उच्च स्थिति में रहेंगे । दोनों राशियाँ अन्य ग्रहचाल के प्रभाव से भी दूषित रहेंगी , किसके फलस्वरूप अनावश्यक चिंता , मन दुखी , पड़ोसियों या अपने उच्च अधिकारियों से अनबन हो सकती है ।किंतु अपने कर्तव्य पर दृढ़ रहें । इस वर्ष में लाभ विशेष रूप से रहेगा ।
आज 15 सितंबर 2019 को इन राशियों पर होने वाले ग्रहों का प्रभाव …..
मेष राशि – ( चु, चे, चो,ला,ली, लू, ले, लो, अ,दे दो ) पराक्रम शिखर पर , संतान और बाहरी स्थानों से लाभ ।
वृष राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वि, वु,) पैतृक संपत्ति और धन का लाभ हो , सुख में वृद्धि हो ।
मिथुन राशि ( वे ,वो, क, की,कू, ध,ड, छ) सभी सुखों मेंवृद्धि , शुभ लाभ रहे ।
कर्क राशि( के ,को,हा, ही,हू, हे, हो,डा) कुटुम्ब ,धन और पैतृक संपत्ति से सुख मिले , यश-मान बढ़े।
सिंह राशि ( डी, डू, डे, डो, मा, मी, मू,में,मो, टा, टी,टु) आत्मविश्वास भरपूर रहे , मान सम्मान मिले , विशेष धन लाभ हो ।
कन्या राशि (टे, टो , पा, पी, पू, ष, ण, ठ ) बुध और शुक्र की युति इस राशि मे नीचभंग राजयोग बना रही है , धन लाभ हो , राजनैतिक सफलता मिले ।
तुला राशि ( पे, पो,रा, री,रु,रे,रो ता ) शत्रु और विवादों में विजय मिले साथ ही लाभ भाव प्रबल चल रहा है ।
वृश्चिक राशि ( ती, तू, ते, ,तो, ना, नी, नू, ने ) बुद्धिमता से यश-लाभ हो , कार्यों में विशेष सफलता मिलेगी ।
धनु राशि ( नो, या, यी, यू, ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ़ा,ढा) पारदर्शिता और ईमानदारी से यश मान और लाभ भी हो ।
मकर राशि ( भे,भो,ज,जी,खी, खु, खे, खो) विवादों में विजय मिले , फँसा हुआ धन वापस मिले ।
कुम्भ राशि (गा, गी, गु,गे, गो,गा, सा,सी,सु) मानसिक और आर्थिक कष्टों से उभरेंगे ।
मीन राशि( से, सो,द,दी, दू, थ,झ,ञ) लाभ और यश मिले, सभी से सहयोग भी ।
दैवज्ञ की दृष्टि में संसार चक्र …..
- आश्विन मास कृष्ण पक्ष में ग्रह योगों से चोरी, अग्नि, आतंकी उपद्रव लगे रहेंगे ।चल रहे विकास के कार्यों में गतिरोध होगा , किसी राजनैतिक दल में कलह का वातावरण बने । दुनियाँ में शस्त्र संग्रह हों और आतंक विरोध पर दुनिया में राय बने ।
तेजी मंदी विचार……
- इस पक्ष मंगलवार को कन्या राशि में सक्रांति होने से पक्ष के प्रारम्भ के भाव पक्षांत में विपरीत हो सकते हैं ।
18 सितंबर को शनि के मार्गी होने के प्रभाव से बाजार पलटी खा सकते है अतः व्यापारी अधिक स्टॉक करने से बचें । नित्य उपयोग की वस्तुओं में तेज़ी हो सकती है ।
आकाश लक्षण
- आँधी , तूफान , झंझावात , अधिक वर्षा की संभावना है। इसी पक्ष में शुक्र की उदय और 25 सितंबर को मङ्गल के कन्या राशि प्रवेश से बिजली के साथ भारी मेघगर्जन और वर्षा हो सकती है अतः सचेत रहें ।
—:दिशा शूल विचार :–
आप जब भी बाहर की यात्रा के लिए जाए तो कार्य सफलता के लिए दिशा शूल का विचार करके जाए ताकि आने वाली परेशानी से बचा जा सके।किस दिन हमे कहाँ नही जाना चाहिए
- सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा
- रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा
- मंगल वार और बुधवार को उत्तर दिशा
- गुरु वार को दक्षिण दिशा
- सोमवार और गुरूवार को (अग्नि कोण ) South East
- रविवार और शुक्रवार को ( नैरत्य ) South West
- मंगलवार को ( वायव्य ) Northorth West
- बुध और शनि को (ईशान ) North East
- बुध को उत्तर दिशा का स्वामी होते हुए भी बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा निषेध है।