जमैका (वेबवार्ता) || जमैका टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की पहली हैट्रिक ली।
यह टीम इंडिया के किसी गेंदबाज की टेस्ट क्रिकेट में तीसरी हैट्रिक है।
बुमराह ने महज 22 रन पर ही वेस्टइंडीज की आधी टीम को पवेलियन भेजने में कामयाबी हासिल की।
सच यह भी है कि अगर फील्ड पर विराट कोहली नहीं होते तो बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में
हैट्रिक लेने का सपना फिलहाल अधूरा ही रह जाता।
मैच के दौरान सबसे पहले सातवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाज जॉन कैंपबेल 2(16) को विकेट
के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। नौंवे ओवर में बुमराह एक बार फिर गेंदबाजी करने आए।
इस ओवर की दूसरी गेंद पर डेरेन ब्रावो चार रन बनाकर केएल राहुल को कैच दे बैठे।
जिसके बाद अगली गेंद पर नए बल्लेबाज शामराह ब्रूक्स शून्य पर अगली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
लगातार दो गेंद पर विकेट मिलने के बाद अब जसप्रीत बुमराह हैट्रिक चांस पर थे। उनके सामने थे नए रोस्टन चेस।
बुमराह ने गेंद डाली जो चेस के पैड पर जाकर लगी। बुमराह सहित सभी फील्डर्स ने अपील की,
लेकिन अंपार ने उन्हें आउट नहीं दिया। बुमराह भी यह मानकर चल रहे थे कि गेंद चेस के पैड पर लगने
से पहले बल्ले को छूती हुई गई है।
कप्तान विराट कोहली गेंदबाज बुमराह की थ्योरी से इत्तेफाक नहीं रखते हुए इस बात को लेकर आश्वस्त थे
कि गेंद सीधे पैड पर लगी है। विराट ने बिना देरी किए DRS की मांग कर डाली।
तीसरे अंपायर ने भी पाया कि गेंद रोस्टन चेस के बल्ले पर नहीं लगी है। लिहाजा उन्हें आउट करार दिया गया।
इस तरह जसप्रीत बुमराह ने अपनी हैट्रिक पूरी की।