Breaking News NationalCoronavirus Live Update: दिल्ली में डीआरडीओ ने 11 दिन में 1000 बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल किया तैयार by National Thoughts0 Share00 भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,48,315 हो गई है, जिनमें से 2,35,433 सक्रिय मामले हैं।देशभर में 3,94,227 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 18,655 लोगों की मौत हो चुकी है।