नैशनल थॉट्स ब्यूरो :- भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने कोविड-19 के कारण बनी वर्तमान परिस्थितियों पर विचार करने के बाद सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव , प्रोफेशनल प्रोग्राम और सदस्यता के बाद की योग्यता (PMQ) जून – 2020 सत्र की परीक्षाएं जो की 6 जुलाई, 2020 से 16 जुलाई 2020 की अवधि में होनी थी को स्थगित करने का फैसला किया है।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएस आशीष गर्ग ने बताया की किसी भी अन्य पाठ्यक्रम की तरह ही कंपनी सेक्रेटरी कोर्स का अपना सेट पैटर्न, सिलेबस और परीक्षा होती है। लेकिन सामान्य कॉलेज या विश्वविद्यालय की परीक्षाओं एवं सीएस की परीक्षाओ में जो अंतर होता हे, वह यह है कि सीएस परीक्षाएँ जो साल में दो बार होती हैं जो की देशव्यापी स्तर पर और यहाँ तक कि दुबई में भी आयोजित की जाती हैं।
श्री गर्ग ने बताया की वर्तमान हालातों को देखते हुए और छात्रों एवं अन्य हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि उक्त सत्र की सीएस एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल की परीक्षाएं अब 18 अगस्त से 28 अगस्त, 2020 के बीच आयोजित की जाएगी।