“आपना पुर्वांचल परिवार” के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज दिल्ली व दिल्ली एनसीआर में जगह जगह दीप जलाकर, दीप दान किया गया इस शुभ अवसर पर जगह जगह “अपना पूर्वांचल परिवार” के केन्द्रीय पदाधिकारी राष्ट्रीय महा संगठन मंत्री कैलाश चन्द मिश्रा, महा सचिव चन्द्र केतु मिश्रा, सह संस्थापक प्रशांत ठाकुर, संगठन मंत्री व संगठन मामा श्याम किशोर ठाकुर, राम शब्द पाण्डेय, सुशील कुमार मिश्रा, राधा रमन तिवारी, अंजनी मिश्रा आदि तमाम पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
हर्षोल्लास के साथ मिठाई बाट कर, व आपस में मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस समारोह बडी धूमधाम से मनाया। “अपना पूर्वांचल परिवार” के स्थापना दिवस की सभी पुर्वांचलवासीय एवं कार्यकर्ता, तथा पदाधिकारीगण को केंद्रीय पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाओ के साथ – साथ संगठन को मजबूती देने पर बल दिया।