कुछ समय पहले 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई जहां कंगना रनौत ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट फीचर फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस बेहद भावुक नजर आएं।
वहीं इस अवॉर्ड को हासिल करने के बाद सुशांत की को-एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अभिनेता को याद कर बेहद इमोशनल नजर आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छिछोरे का एक पोस्ट शेयर किया है जहां उन्होंने छिछोरे की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि ‘नितेश तिवारी और साजिद नाडियाडवाला मैं आप सभी की आभारी हूं कि आपने मुझे इस फिल्म के लिए चुना। सुशांत हम तुम्हें बेहद मिस करते हैं।’
छिछोरे सफलता के साथ काफी अच्छी मूवी भी थी | वहीं इस बात से तो सभी सहमत होंगे कि हर किसी की जिंदगी में कॉलेज लाइफ एक खास जगह रखती है। ये वो दिन होते हैं जब हमें दोस्तों के रूप में कुछ ऐसे रिश्ते मिलते हैं जो जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में हमारे साथ खड़े होते हैं।