प्रतिभा की धनी भारत की बेटी गुड़गांव के सेक्टर 14 में रहने वाली शुभावी आर्य ने विश्व में ज़िले का गौरव बढ़ाने के साथ-साथ विश्व की मेधावी छात्रा होने का गौरव हासिल किया है।
शुभावी विश्व की एकमात्र ऐसी छात्रा बनी हैं, जिन्होंने कंप्यूटर साईंस में पीएचडी के लिए अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी मेंं आरक्षित केवल एक सीट पर करीब ढ़ाई करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप पर दाखिला पाया है, जो कि अमेरिका की करीब तीन लाख 33 हजार डॉलर है। शुभावी फिलहाल अमेरिका के मिनयापोलिस शहर में यूनिवर्सिटी ऑफ मिनीसोटा में कंप्यूटर साईंस एंड साईक्लॉजी की ड्यूल मेजर, बेचलर ऑफ साईंस में अंतिम वर्ष की स्टूडेंट है।
इसी के साथ भारत का नाम तो रोशन हुआ ही लेकिन इससे ये भी साफ दिख रहा है की भरतिए युवाओं मे कितनी शक्ति है | इसलिए अब हम कह सकते है की भारत देश की बाग डोर अब युवाओं के हाथ मे हम दे सकते हैं |