इस्लामाबाद || केन्द्र सरकार की 100 दिनों की उपलब्धि में शामिल जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य की दर्जा रद्द करने एवं भारत में विलय करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को लगातार फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जम्मू कश्मीर पर किसी का समर्थन न प्राप्त हो पाने से तिलमिलाए पाकिस्तान को अब अपने ही देश के लोगों से फजीहत झेलनी पड़ रही है। पाकिस्तान के गृह मंत्री एजाज अहमद शाह ने प्रधानमंत्री इमरान खान को कठघरे में खड़ा करते हुए पाकिस्तान सरकार पर आतंकियों और उनके संगठनों पर कार्रवाई नहीं करने आरोप लगाया है। एजाज अहमद ने अपने बयान से यह साफ कर दिया है पाकिस्तान आतंकवादियों की पनाहगाह है और मौजूदा सरकार उनका समर्थन करती है।
जैश-ए-मोहम्मद, जमात उद दावा, लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों का नाम लेकर पाक गृह मंत्री एजाज अहमद ने इमरान खान को इनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात सार्वजनिक रूप से कही है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में मंत्री ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हमसे ज्यादा हिंदुस्तान पर भरोसा है। हम जम्मू कश्मीर के संबंध में कई दावे करते है लेकिन कोई हमारा विश्वास नहीं करता। इंटरनेशनल कम्युनिटी भारत का भरोसा करती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की कमजोर छवि के लिए एजाज ने पूर्व मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो, परवेज मुशर्रफ को भी देश की छवि बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार बताया।