रांची || बिहार से अलग राज्य बनने के बाद आज झारखंड को अपना अलग विधानसभा मिला है। दिखने में बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक इस भवन को 39 एकड़ की भूमि पर 465 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 162 विधायकों के बैठने की क्षमता वाले इस विधानसभा भवन का उद्घाटन किया है। विधानभा भवन के अलावा पीएम मोदी ने 1,238 करोड़ की लागत से बने सचिवालय का भी शिलान्यास किया। उद्घाटन के बाद 13 सितंबर को विधानसभा भवन में विशेष सत्र बुलाया गया है जो इस नए विधानसभा भवन का पहला सत्र होगा।
झारखंड पहुँचे पीएम मोदी ने विधानसभा स्पीकर दिनेश उरांव, राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद मोदी धुर्वा प्रभात तारा मैदान के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे जहाँ पीएम मोदी का राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वागत किया। कार्यक्रम में मोदी सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए हुए मूर्मू ने कहा कि हमने नए भारत के निर्माण की परिकल्पना को साकार किया है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल से ही हम देश सेवा में लगे हैं। मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र कर श्रम मंत्री ने कहा कि इसलिए कहा जाता है कि मोदी है तो मुमकिन है। श्रम मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की चाहते है कि सबके लिए पेंशन की सुविधा शुरू की जा रही है।