अमिताभ बच्चन जब भी कौन बनेगा करोड़पति शो को लेकर आते हैं उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित हो जाते हैं। इस सीजन में अभी तक करोड़पति कंटेस्टेंट तो नहीं मिला लेकिन हर एपिसोड में कुछ ना कुछ मजेदार जरूर देखने को मिल जाता है। मध्य प्रदेश के जुजरखेड़ा के कौशलेंद्र सिंह तोमर शो में हिस्सा लेने पहुंचे। जब अमिताभ ने उनसे पूछा कि वो जीती हुई राशि का क्या करेंगे को कंटेस्टेंट ने ऐसा जवाब दिया कि बिग बी भी हैरान रह गए।सोमवार को कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर कौशलेंद्र सिंह 40 हजार रुपये जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने खेल से क्विट कर दिया। अमिताभ बच्चन ने कौशलेंद्र से पूछा कि वो जीती हुई राशि से क्या करेंगे तो उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी की प्लास्टिक सर्जरी करवाना चाहेंगे।कौशलेंद्र का जवाब सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान रह जाते हैं और पूछते हैं कि ऐसा क्यों?
कौशलेंद्र आगे कहते हैं कि 15 साल से एक ही चेहरा देख रहे हैं, इसलिए प्लास्टिक सर्जरी के जरिए वह अपनी पत्नी का चेहरा बदलना चाहेंगे जिससे कुछ नयापन आए। ये सुनकर अमिताभ बच्चन भी हंस पड़ते हैं।अमिताभ सेट पर मौजूद कौशलेंद्र की पत्नी से कहते हैं कि आप बहुत खूबसूरत हैं। ऐसा कभी मत कराइगा। प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बाद चेहरा खराब हो जाता है। अमिताभ की बात सुनकर कौशलेंद्र कहते हैं कि यह केवल मजाक था। आगे वो कहते हैं कि वो गांव के विकास के लिए जीती हुई रकम का इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि कौशलेंद्र ग्राम पंचायत में सचिव हैं।बता दें कि अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि केबीसी के लिए उन्हें 12-12 घंटे शूटिंग करनी पड़ती है। फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास नागराज मंजुले की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘झुंड’, धर्मा प्रोडक्शन की ‘ब्रह्मास्त्र’ और रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ है।