- हमारा मैनेजर भी गजब है,
वो सवेरे सवेरे बैंक में जाकर सो गया..क्यूंकि, वह लिखा था कि
“यहाँ सोने के बदले लोन दिया जाता है”
- मास्टर – भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है…?
- पप्पू – भावना, इसमें सब बह जाते हैं…!!!
- फिर पप्पू को नदी के रास्ते स्कूल से भागना पड़ा।