नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने NEET पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दी है। एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 23 फरवरी से शुरू हो जाएगा। इसके लिए लिंक दोपहर 3 बजे से एक्टिव होगा। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट 15 मार्च तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
18 अप्रैल को होगी परीक्षा
इस बार NEET पीजी 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित होगा। वहीं, करेक्शन विंडो 19 से 21 मार्च तक ओपन रहेगी। परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक जारी किया जाएगा। पीजी एंट्रेंस एग्जाम के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोविजलन या स्थायी MBBS डिग्री होल्डर आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा उनके पास MCI या राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा जारी किया गया एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स ने 30 जून को या उससे पहले एक साल की इंटर्नशिप पूरी की हो।
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 फरवरी
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 15 मार्च
करेक्शन विंडो ओपन होने की तारीख – 19 से 21 मार्च
परीक्षा की तारीख- 18 अप्रैल
रिजल्ट जारी होने का तारीख- 31 मई