मेरे प्रिय बंधुजनों आप सभी के आग्रह पर मैं पंडित श्री आनंद “आचार्य ज्योतिषी” कोरोना रोगजो आज एक
महामारी का रूप ले लिया है। इस विषय पर अपनी बात रख रहा हूं। जो ग्रह – नक्षत्र एवं देशकाल
परिस्थितियों पर आधारित है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस कोरोना महामारी से आज पूरा
विश्व एक महान संकट काल से गुजर रहा है | इससे निजात कब मिलेगा ? कैसे मिलेगा ? यह सब भविष्य के गर्भ में छुपा है ।
सभी देश इस बीमारी से अपनी पूरी शक्ति के साथ लड़ रहे हैं ।
वैसे तो इस बीमारी की शुरुआत बहुत पहले ही हो चुकी थी लेकिन दुनियां के नजर में
बहुत बाद में आया वह क्यों और कैसे यह आप सभी जानते हैं क्योंकि इस बारे में मीडिया
एवं ” ज्योतिषी विद्वानों “ने अपना मंतव्य दे चुके हैं
अब मैं आपको यह बताने जा रहा हूं कि ग्रह नक्षत्र के हिसाब से इस बीमारी का अंत कैसे होगा और कब तक होगा वैसे तो यह एक वैश्विक समस्या है। इस पर भविष्यवाणी करना उचित नहीं होगा परंतु हर समस्या का एक अंत भी होता है जो हमारी प्रक्रति के द्वारा तत्काल नष्ट कर देते हैं जो मानव संसार के लिए औषध रूप में ऊर्जा प्रदान भी करते हैं। वह सूर्य देव 13/ 4 /2020 से 14/5/ 2020 तक अपने उच्चतम अवस्था में विचरण करेंगे फलस्वरूप मानव संसार कल्याण मात्र के लिए किसी विशेष औषधि का निर्माण अवश्य होगा जो कोरोना जैसे महामारी से हमारी रक्षा करेगा। भौगोलिक स्थिति एवं राशि नक्षत्र के अनुसार भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया इन किसी देश में औषध ( दवाइयों का निर्माण तत्काल प्रभाव रूप में आविष्कृत हो जाना चाहिए यह मेरा अपना विश्वास है। यह सब 14/4/2020 से 14/5/2020 के बीच सम्भव है
तत्कालिक रूप से अभी कोरॉना अपने उच्चतम शिखर की ओर अग्रसर है । काल पुरुष कुंडली के अनुसार बुध ग्रह जो छठे भाव कन्या राशि का स्वामी है। अपने नीचे राशि मीन में 7/4 /2020 से 24/4/ 2020 तक गोचर करेगा साथ में मीन राशि जहां बुध ग्रह नीच स्थिति में है उस मीन राशि का स्वामी गुरु ग्रह देव जो वृश्चिक, ज्ञान,आशीर्वाद, ध्यान ,संतान ,धन आदि के कारक है । वह भी अपने एकादश स्थान में आकर नीच राशि स्थिति है ।
इस प्रकार बुध ग्रह देव की नीच स्थिति 24/4/ 2020 तक है। जो विशेष रूप से इस बीमारी को उच्चतम स्तर पर ले जाएगा और पुनः 24/4/2020 के बाद जब सूर्य ग्रह देव के साथ मेष राशि में प्रवेश करेंगे तत्पश्चात बीमारी ( कंट्रोल ) होना यानी कम होना शुरू हो जाएगा , उस समय सूर्य ग्रह देव भी अपने उच्चतम अवस्था में होने से विशेष रूप से कार्य करना शुरू करेंगे और कोई ना कोई औषध (Vaccine) जो इस कोरोना बीमारी को नियंत्रित करना शुरू करेगा।
वैसे जबतक यह कोरोना बीमारी दुनिया के किसी भी कोने में रहेगा तबतक यह मानव संसार निश्चिंत नही हो सकता। इस तरह सही Vaccine(medicine) आने तक लाकडॉउन, मानव – डिस्टेंसिंग जैसी सुरक्षा – प्रक्रिया हम लोगों के लिए रामबाण सिद्ध होगा।
अतःमैं सभी देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि सरकार के द्वारा दिए गए सभी सुरक्षा नियमों का पूर्ण रुप से पालन करते हुए , हौसला रखें की इस कोरोना बीमारी रूपी शत्रु को परास्त कर के रहेंगे साथ में आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप सभी आध्यात्मिक उपाय के रूप में नित्य –
उपाय
1. यह कार्य करें सूर्य ग्रह देव को नित्य जल अर्पित करें ।
2. महामारी भगाने के लिए एक मंत्र जो दुर्गा सप्तशती से लिया गया है।
मंत्र –
|| ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते ||
इस मंत्र का जाप करें एवं शिव आदि देवताओं के मंत्र जाप आदि करें इससे आपको आध्यात्मिक बल मिलेगा।