नई दिल्ली || जम्मू-कश्मीर में अस्थाई रूप से जारी धारा-370 हटाए जाने के बाद से ही तिलमिलाया पाकिस्तान हर दिन एक नया बयान और एक नई ड्रामेबाजी करता नजर आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुह की खाने के बाद भी पाकिस्तान टस से मस नहीं होना चाहता। पाकिस्तान ने भारत को डराने के लिए कई बार युद्ध और परमाणु हथियार की बात भी कहीं है। अपनी खोखली धमकियों के बीच पाकिस्तान ने भारतीय सीमा से सटे कोटली सेक्टर और बाघ में 2000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की है। जिससे वह अपनी धमकियों को डर के माहौल में बदल सकें।
जहाँ पाकिस्तान ने 2000 से ज्यादा सैनिकों को तैनात किया है वह जगह नियंत्रण रेखा के पास पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित है। जानकारी के अनुसार भारतीय सेना इस पूरे मामलें में पेचीदगी से नजर बनाए हुए है। पाक ने अपने सैनिकों को बैरकों से निकालकर नियंत्रण रेखा के पास तैनात किया है। सूत्रों के अनुसार लद्दाख के पास बनीं अपनी चौकियों पर सैन्य साजो-सामान और भारी हथियार एकत्रित कर एक डर का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहा है।