नई दिल्ली || 100 दिनों के कार्यकाल का बखान और कांग्रेस का लगातार आक्रामक वार। जी हाँ हम बात कर रहें 100 दिनों के कार्यकाल पर भारतीय जनता पार्टी के उन कार्यो का जिन्हें मोदी सरकार 2.0 ने जहाँ संभव किया वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रभावी नेता ने नकारते हुए जहाँ इसे विकास रहित 100 दिनों का टाईटल दिया वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था चौपट कर के मौन बैठी हुई है।
प्रियंका गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था और सुस्त होती आर्थिक व्यवस्था को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की विकट स्थिति को छिपाने की कोशिश कर रही है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर प्रियंका ने केंद्र की भाजपा सरकार पर यह प्रहार किया। कांग्रेस महासचिव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था चौपट, मौन बैठी है सरकार। संकट में हैं कम्पनियाँ, ठप्प हो रहा है व्यापार।’’ उन्होंने ‘100 दिन कोई विकास नहीं’ हैशटैग के साथ किये इस ट्वीट में आगे कहा, ‘‘ड्रामे से, छल से, झूठ से, प्रचार से, करके कपट…जन-जन से छुपा रहे देश की हालत विकट।’’