हम सबने एक कहावत जरुर सुनी होगी “तुम डाल डाल तो हम पात पात” गुनाहगार कितनी भी चतुराई करे लेकिन कानून से बचना मुस्किल ही नहीं नामुमकिन है इस कहावत को सत्यार्थ किया दिल्ली के पंजाबी बाग़ थाना के पुलिस टीम ने पिछले कई महीनों से शातिराने ढंग से हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में बेचने वाला बलजीत आज सलाखों के पीछे पहुँच ही गया l पुलिस के गिप्त में आया बलजीत के पास से बरामद हुआ
अवैध शराब के 20 कार्टन, प्रत्येक कार्टन जिसमें 50 क्वार्टर बोतलें हैं, जिनमें संतरा की 1000 क्विंटल अवैध शराब की कुल बोतलें जब्त की गई हैं और अवैध शराब के खरीदने और बेचने वाले लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस के गिरफ्त में वो उस वक्त आया जब पुलिस की एक टीम पंजाबी बाग इलाके में बैरिकेड लगाकर रात के वक्त गाड़ियों की जांच कर रही थी. उसी समय बलजीत उधर से निकल रहा था. पुलिस का बैरिकेड देखकर बलजीत ने बैरिकेड से पहले ही गाड़ी रोक दी पुलिस को उस पर शक हो गया पुलिस टीम ने देखा कैब में सवारी नहीं थी जिसकी वजह से शक और गहराता गया l
पुलिस ने कार रोककर पूरी कार की अच्छी तरह से जांच की तो उन्हें डिग्गी से शराब मिली ये सारी शराब हरियाणा की थी वहां से बलजीत सस्ते दाम पर इन्हें खरीदता फिर दिल्ली में उन्हें महंगे दामों में बेच देता था बलजीत कैब ड्राइवर बनने से पहले से ही शराब की तस्करी कर रहा था, लेकिन उसे हमेशा पकड़े जाने का डर लगता था. इसलिए उसने एक एप बेस्ड कैब कंपनी से कैब किराए पर ली और उसमें सवारी कम और शराब ज्यादा ढोने लगा पुलिस का कहना है कि ये पता लगाया जा रहा है कि बलजीत दिल्ली में किसे शराब की सप्लाई किया करता था I