किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए रोहतक झज्जर सीमा पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। शंभू बॉर्डर से आगे निकलकर किसान नदी पर बने एक पुल पर जमा हो गए हैं और हरियाणा सरकार द्वारा आगे न जाने दिए जाने पर उनसे नाराजगी जाहिर की है। किसान अपने साथ कुछ पुरानी गाड़ियां लेकर आए हैं और उसे धक्का देकर आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
पंजाब के किसान अंबाला के रास्ते हरियाणा में प्रवेश कर चुके हैं और यह किसी भी हालत में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। वहीं कुछ किसानों ने शंभू बॉर्डर पर पत्थरबाजी भी की थी जो ताजा वीडियो में सामने आया है।
बड़ी संख्या में किसान शंभू बॉर्डर पर जुटे हैं और दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोलों और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद गुस्साए किसानों ने सभी बैरिकेड को उठाकर नदी में फेंक दिया और अब किसान आगे बढ़ रहे हैं।