आइये जानते हैं छात्रों की नाराजगी क्या है, आखिर रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार का इतना विरोध क्यों हो रहा है?
1) CGL 2019 टियर 2 के मार्क्स 3 दिन के अंदर जारी किए जाए |
2) क्यू 18 नवंबर वाले अभ्यर्थियों का मैथ्स का पेपर दोबारा करवाया गया |
3) SSC की सभी परीक्षाओं में वेटिंग लिस्ट का प्रावधान हो |
4) परीक्षा के हर चरण के बाद छात्रों को व्यक्तिगत रैंक बताई जाए ताकि छात्रों को अपनी स्तिथि पता चल सके |
5) समयबद्ध तरीके से परीक्षाएं करवायी जाए | नोटिफिकेशन में टियर 1 से लेकर फाइनल रिजल्ट की डेट दी जाए |
6) कोरोना की वजह से CGL 2020 के नोटिफिकेशन में देरी हुई और काफी छात्रों का आखिरी अटेंप्ट छूट गया | ऐसे छात्रों को 1 अतिरिक्त मौका दिया जाना चाहिए | जिस साल की परीक्षा हो, उम्र की गणना भी उसी साल से होनी चाहिए |
7) SSC तक बात पहुंचाने के लिए हमे बार बार ट्विटर कैंपेन करना पड़ता है | एक स्टूडेंट ग्रीवेंस सेल बनाई जाए ताकि छात्र अपने मुद्दे सीधे आयोग तक पहुंचा सके.